Kibho Coin Kya Hai In Hindi | Kibho Cryptocurrency | Kibho Plan 2024

Kibho

आज के दौर में Cyptocurrency हर कोई जानता है और Bitcoin ने तो जो नहीं भी जानते थे उनको भी लगभग बता ही दिया कि Cyptocurrency होता क्या है। Bitcoin की Popularity के बाद बहुत सारे Coin आये और कई सारे गायब भी हो गए। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही Cyptocurrency बेस्ड MLM कंपनी Kibho Coin के बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट के माध्यम से आपको Kibho Coin से सम्बंधित समस्त जानकारी एक ही पोस्ट में मिल जायेगी फिर आपको किभो कॉइन से सम्बंधित जानकारी को लेकर ज्यादा गूगल सर्च नहीं करना पड़ेगा। आज कल Kibho कॉइन बहुत ही चर्चा में है और ये अन्य MLM कंपनी के Business Plan से थोड़ा हटकर है। Kibho Coin एक Multi Level Marketing कंपनी है।

कई लोगों के ऑनलाइन रिसर्च और रिव्यु आप पढ़ेंगे लेकिन एक ही जगह पर Kibho से सम्बंधित समस्त जानकारी शायद ही आपको मिल पाए। आज के इस आर्टिकल में हम KIbho Coin Products, Kibho Business Plan, Kibho Income Plan, Kibho Coin Advantages और Distavantages आदि पूरी जानकारी को विस्तार से जानेंगे। तो आइये चलते हैं अब मुख्य विषय पर।

Kibho coin क्या है? (Kibho Coin Kya hai in Hindi)

यह coin एक प्रकार से Cryptocurrency पर आधारित MLM कंपनी है जिसका पूरा नाम Bmmu and Kibho Technologies Private Limited है लेकिन ये Kibho Coin नाम से ही ज्यादा प्रचलित है और आजकल इसकी चर्चा भी खूब जोरो पर है। इसके चर्चा होने का मुख्य कारण है CryptoCurrency द्वारा इसका संचालन है। इस कंपनी का खुद का एक क्रिप्टो करंसी है जिसे Kibho Coin कहते हैं। Kibhoin दक्षिण भारतीय MLM Company है और MCA के द्वारा रजिस्टर्ड है। इस कंपनी का मुख्य हेड ऑफिस दक्षिण भारत के विशाखापट्टनम में स्थित है।

इस कंपनी की शुरुवात 28 मई 2020 में हुयी थी और तब से इसका लगातार विस्तार होते जा रहा है। बहुत सारे लोग इससे जुड़ चुके हैना ुर लगातार इस कंपनी से जुड़ते जा रहे हैं। चूँकि यह एक नयी कंपनी है तो लोगों का विश्वास जल्दी इस पर नहीं बन पा रहा इसलिए इससे जुड़ने से लोग थोड़ा कतरा रहे हैं फिर भी कंपनी से अच्छे खासे संख्या में लोग जुड़ चुके हैं। किभो कॉइन कंपनी के वर्तमान में डायरेक्टर के एम वेंकटराव तथा निर्मला किलापरथी हैं।

इस कंपनी के अनुसार इसके कई प्रोडक्ट्स हैं और Kxchange के साथ Online Wallet में भी यह उपलब्ध है। कई लोगों ने रिव्यु करके ऑनलाइन इसे फ्रॉड बताया है। अगर आप इस कंपनी से जुड़ने के लिए इच्छुक होंगे तो मेरी राय होगी कि पोस्ट को पूरा पढ़े और कहीं भी जुड़ने से पहले उस कंपनी की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप किसी कंपनी को Genuine या Fraud खुद बता सकते हैं। पुरे पोस्ट के पढ़ने के बाद आप खुद निर्णय ले पाएंगे कि इस से जुड़ना सही है या ये कंपनी फ्रॉड है और इस से नहीं जुड़ना चाहिए।

Upcoming Projects & Kibho Live

  • Kibho Coin
  • K Exchange
  • K TV
  • K OTT
  • K Wallet
  • K Mobile
  • My Need
  • Kibho City
  • K Dish (DTH)
  • Kibho Crypto Bank
  • Upcoming 290+ Project

Kibho Coin Company Profile | Kibho Company Details

किसी भी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले कंपनी प्रोफाइल को जानना बहुत जरुरी होता है। इस से आपको कंपनी के बारे में सही जानकारी मिल जाती है कि कंपनी वर्तमान में क्या कर रही है, क्यों कर रही है और इसकी शुरुवात कब हुयी। अगर इन सबकी जानकारी आपको सही से मिल जाए तो आपको किसी भी कंपनी से जुड़ने में सहूलियत होगी और आप सही फैसले ले सकते हैं।

Company name BMUU AND KIBHO Technologies Private Limited
Directors Kilapharty Venkatarao, Nirmala Kilaparthi, Venkatarao Kilapharty
CIN U28999AP2020PTC114616
Incorporation Date 28 May 2020
Head office Visakhapatnam, Andhra Pradesh
Support Email bmuu.wheels@gmail.com
Product Cryptocurrency
Status Active

Kibho Product & Joining

यह MLM प्लान केवल एक प्रोडक्ट पर ही चल रहा है वो है इसका कॉइन जिसका वैल्यू लगातार गिरते जा रहा है और इसका Price भी काफी डाउन भी हो चूका है। खैर Cryptocoin का वैल्यू ऊपर निचे होते रहता है वैसे ही Kibho Coin का भी मान लेते हैं।
चलिए आगे अब बात करते हैं कि आप किस प्रकार इस कंपनी से जुड़ सकते हैं। निचे दिए गए स्टेप से आप जुड़ने कि प्रक्रिया समझ सकते हैं –
सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना होगा।
उसके बाद ओफ्फ्सियल वेबसाइट सर्च में आएगा।
फिर आपको Saving A/C Registration पर क्लिक करना है।
फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिसमें सभी जरुरी Details को भर लें जैसे Sponsor Details में अपने अपलाइन (जिसके रेफर से आप उसके नीचे जुड़ना चाहते हैं ) का स्पॉन्सर आईडी और नाम डालना है। Associate Details में अपना नाम, पता, फ़ोन, जन्मदिन आदि और सब्मिट कर दें।

एसोसिएट से संपर्क करें –

अगर ऊपर बताये गए स्टेप से भी अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस से जुड़ा जाए तो अच्छा होगा की आप इनके ऑफिसियल एसोसिएट से संपर्क करें जो आपको इस से जुड़ने में आसानी से मदद कर समझा सकते हैं या जोड़ सकते हैं। इसमें दो प्रकार से आप पैसे कमा सकते हैं। पहला तरीका है इनका बिज़नेस प्लान और दूसरा तरीका है इनका एसोसिएट बनकर भी आप अन्य तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। Associate बनने के लिए आपको कंपनी का प्रोडक्ट Kibho Coin खरीदना पड़ता है। KIbho Coin खरीदने के लिए आपके पास किभो कॉइन वॉलेट और ट्रस्ट वॉलेट की आवश्यकता होती है।

अब किसी भी MLM Plan से जुड़कर पैसे कमाने के लिए उसके Business Plan के साथ Income Plan की समझ होनी चाहिए तभी आप सही तरीके से कार्य करके पैसे कमा सकते हैं। और कितने कमा सकते हैं ये आपके मेहनत और लगन पर निर्भर करता है कि आप कितने शिद्दत से इस से जुड़कर कार्य करते हैं। तो चलिए आगे बात करते हैं और Kibho Income Plan को समझते हैं जिसके बाद आप इस से जुड़ने के बारे में सही से निर्णय भी ले पाएंगे।

आईडी एक्टिवेट कैसे करें? (Kibho Coin ID Activation)

Kibho Company में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन आकरके जुड़ सकते हैं। मगर अगर आप चाहते हैं कि ईस से जुड़कर इनकम करें और पैसा कमाए तो फर आपको अपनी ID को एक्टिवटे करना होगा जिसके लिए आप अपने अपलाइन (जिसकी स्पॉन्सर आईडी से आपने Kibho Company में ज्वाइन किया है) को आपको 500 देकर अपनी ID activate करवा सकते हैं।

Login कैसे करें ? (Kibho Login)

Kibho में Login करने के लिए आपको सबसे पहले Kibho Company की ऑफिशियल वेबसाइट www.kibho.in पर जाकर Login पर क्लिक करे। क्लिक करने के साथ ही आपके सामने लॉगिन पेज आ जायेगा जिसमें आप अपना ID और Password डालकर आसानी से Kibho Login कर सकते हैं।

इनकम करने के प्रकार (Kibho Income Plan)

हर MLM कंपनी का अपना एक Income Structure होता है जिस से उस से कमाई करने के तरीके और कितना कमा सकते हैं ये समझ क्लियर हो जाती है। तो वाइस एही Kibho Coin का भी अपना एक Income Plan है जो चार तरह का है यानी चार तरीके से आप इसमें कार्य करके पैसे कमा सकते हैं।

1. Ad View Income

इस प्रकार के इनकम में आप सिर्फ दूसरों के Ads को देखकर पैसे कमा सकते हैं। इस इनकम प्लान में हर दिन कंपनी Ads देती है जिसको आपको पूरा देखना होता है, पूरा देखने के बाद कंपनी उसके एवज में आपको २ Kibho Coin देती है। पहली और दूसरी प्रकार की इनकम में इनकम में आपको Stackable coin भी प्राप्त होते हैं जिसका आप कुछ हिस्सा राष्टीय मुद्रा में भी प्राप्त कर सकते हैं।

2. Referral Mining Income

दूसरी प्रकार की इनकम जो है वो Referral Mining Income है। इस इनकम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने नीचे यानी डाउन लाइन में किसी भी व्यक्ति को जोड़ना होगा यानी नेटवर्क की तरह काम करना होगा। जब आप अपने नीचे किसी व्यक्ति को जोड़ते हैं तब कंपनी आपको कुछ Kibho Coin देती है जो आपको डाउन लाइन में २५वें स्थान तक मिलते रहेगा। लेकिन डाउन लाइन में जिस व्यक्ति को जोड़कर आप Associate बना रहे हैं उनके द्वारा भी 500 रुपये आपको इन्वेस्ट करवाने होंगे।

इस इनकम प्लान में आपको क्षेत्रानुसार इसका लाभ मिलता है यानी क्षेत्रानुसार इस कंपनी का नियम अलग अलग है। अगर आप अपने शहर से ही किसी को अपने नीचे जोड़ते हैं तो कंपनी आपको 150 Kibho Coin देती है और वहीँ जब आप दूसरे राज्य या अन्य शहर से किसी को जोड़ते हैं तो आपको मात्र 75 Kibho Coin मिलेंगे।

यह इनकम आपको 25 लेवल तक प्राप्त होता है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल सारणी में देख सकते हैं –

Account Type/Level Saving Account
Purchase Coin Worth Rs. 500/-
Purchased Coin Current Value

पहले लेवल से ही आपको इसमें कॉइन मिलता है जैसे आपको अपने जिला से लोगो को जोड़ते हैं या रेफर करते हैं तो आपको 30 Kibho Coin मिलता है और वही जब आप दूसरे District के लोगों को रेफर करते हैं तब इससे आपको 45 Kibho Coin मिलता और दूसरे राज्य के लोगों को रेफर करके जोड़ने का आपको 60 Kibho Coin मिलता है। इस तरह से आप 25 लेवल तक इस इनकम कमा सकते हैं।

Level 1 30 Coins 45 Coins
Level 2 15 Coins 22.5 Coins
Level 3 15 Coins 22.5 Coins
Level 4 12 Coins 18 Coins
Level 5 8 Coins 12 Coins
Level 6 to Level 25 5 Coins 7.5 Coins

3. Purchase Mining Income and Gift

यह इनकम आपको तब मिलेगा जब आप Kibho Mart से कोई सामान खरीदते हैं और आपको हर सामान की खरीद पर २० प्रतिशत तक का छूट मिलता है। आप समान खरीदारी कर छूट के साथ कैशबैक के रूप में आपको कॉइन भी मिलेगा और जब आप ६६ Associates यानी डाउनलाइन में ६६ व्यक्तियों को जोड़ लेते हैं तब आपको एक स्मार्टफ़ोन भी कंपनी द्वारा दिया जाता है।

वहीँ आप जब 132 Associate बना लेते हैं तब कंपनी आपको उपहार स्वरुप एक बाइक भी देगी। इसी तरह आगे बढ़ते रहने पर कार और अन्य कई महंगे उपहार कंपनी हर एक उपलब्धि या अपने इनकम प्लान के अंतर्गत आपको देती है।

Awards & Rewards

Activation Account Voucher Rewards
66 Voucher 1 Smartphone
132 Voucher 2 Bike
1584 Voucher 3 Car

4. Additional Benefits

इस Additional Benefit का लाभ लेने के लिए आपको 25 downline करने की जरुरत होगी। अगर आप 25 एसोसिएट डायरेक्ट डाउनलाइन में जोड़ लेते हैं तो कंपनी आपको बोनस के रूप में ५०० Kibho Coin देती है। इसी इनकम को additional Income कहा जाता है।

Kibho Coin Saving Account Self Benefits

अगर आप Kibho Coin में Saving Account ओपन करते हैं तो जो आपको लाभ मिलता है वो आप नीचे टेबल सारणी में देख सकते हैं। इसमें लाभ लिंग के आधार पर विभाजित है यानी Male और Female के लिए अलग अलग लाभ निर्धारित हैं।

Account Type & Description Male Female
Purchase Coin Worth Rs. 500 /- Rs. 500 /-
Purchased Coin Current Value Coin Current Value Coin
Extra Bonus Coin Nill 150 Coins
Staking Period of Purchased Coin 100 Days 100 Days
Daily Ad View Coin 2 Coins 2 Coins
Release of Bonus Coin Per Year 1.66% of Bonus Coin + Ad View Coin 1.66% of Bonus Coin + Ad View Coin
Release of Refferal Mining Coin 1.66% of Total Refferal Coin 1.66% of Total Refferal Coin
For Age Groups For All Age Groups For All Age Groups

किभो कॉइन में आप 500 रुपए से सेविंग अकाउंट खोलकर जुड़ सकते हैं जिसके बाद आपको 2 Kibho Coin प्राप्त होता और प्रत्येक दिन आपको 2 Kibho Coin मिलता है जिसमे Female को 150 Coin एक्स्ट्रा बोनस के रूप में मिलता है। इन कॉइन को 100 दिन तक होल्ड करना जरुरी होता है जिसपर फिर आपको 1.66% का प्रोफिट मिलता है।

Purchase Mining Offer क्या है?

यह ऑफर का लाभ आपको तब मिलता है जब आप कोई सामान या प्रोडक्ट Kibho Mart से खरीदते हैं। आप जब भी कोई कोई सामान Kibho Mart से खरीदते हैं तब आपके द्वारा ख़रीदे गए प्रोडक्ट के कुछ प्रतिशत का कॉइन कंपनी आपको देती है जो बिलकुल एक तरह से कैशबैक की तरह कार्य करता है। सामान खरीदने के बाद जब आप पेमेंट कर देते हैं तो वाइस एही आपके द्वारा सामान की खरीदारी पर मिला कॉइन आपके अकाउंट के वॉलेट में क्रेडिट हो जाता है।

Kibho Coin से खरीदे किराना का सामान Kibho Mart से

पहली बार इस तरह का ऑफर किसी MLM कंपनी द्वारा लाया गया है और ख़ास बात यह है कि KIbho Mart में आप Kibho Coin द्वारा खरीदारी कर सकते हैं और आपके द्वारा ख़रीदे गए पुरे सामान कि कमर को आप कॉइन द्वारा ही चूका सकते है। हाँ आप भारतीय मुद्रा से भी सामान की खरीदारी कर सकते हैं लेकिन Kibho Coin भी Kibho mart में रुपये कि तरह ही मान्य होगा।

Kibho Marts Extension India क्या है?

किभो मार्ट एक्सटेंशन इण्डिया का सम्बन्ध Kibho Mart को पुरे भारत में फैलाने को लेकर है। सबसे पहले कंपनी ३० विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुवात कर रही है। कंपनी मार्ट खोलने के लिए एक विशेष दल बनाती है जो मार्ट को खोलने और डिजाइन को लेकर अपने विचार को बताती है। टीम या दल का गठन का निर्माण कंपनी के लीडर्स द्वारा किया जाता है जिस से सही और अच्छे टीम का चयन वो कर सकें।

कंपनी के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक, प्रत्येक प्रमुख पंचायत में 3 या अधिक और प्रत्येक अंचल मुख्यालय में 5 या अधिक, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 12 से अधिक Kibho Mart होंगे।

इस Kibho Mart को खोलने को लेकर जोरों से कार्य चल रहा है और अगस्त तक उम्मीद है कि ३० विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर ३००० किभो मार्ट खोले जाएंगे। और ज्यादा जानकारी के लिए आप किभो लीडर्स से संपर्क कर सकते हैं।

Kibho से जुड़ना चाहिए या नहीं?

किसी भी MLM Plan या कंपनी से जुड़ने के पहले स्वयं के स्टार अपर भी कई पहलों और बिंदुओं से जांच पड़ताल जरूर करना चाहिए क्यूंकि आपका पैसा और कीमती समय दोनों आप कंपनी के साथ जुड़कर दे रहे हैं जो खोने के बाद वापस नहीं आ सकता। वैसे ही Kibho Coin से जुड़ने के पहले भी आपको कई बातों का ध्यान रखना और खुद का भी रिसर्च जरुरी होगा। हमारे रिसर्च में ऑनलाइन इस कंपनी का कोई खास डाटा मिला नहीं और यूँ कहे तो प्रयाप्त डाटा उपलब्ध नहीं है।

कई आर्टिकल और पोस्ट या ब्लॉगर ने इसको फ्रॉड भी बताया है तो संदेह होना लाजिमी है क्यूंकि किसी भी कंपनी की सत्यता उसके कस्टमर के फीडबैक, कस्टमर बेस और खासकर और प्रमुख उसके दस्तावेज पर निर्भर होता है। अगर आप इस से जुड़ने का मन बना चुके हैं तो हमारी तो यही राय होगी कि आप अपने स्तर से एक बार इसका खोज बिन जरूर कर लें।

कई बार अक्सर होता है कि बड़े बड़े वादे और सपनों में इंसान इस कदर खो जाता है कि वो अपना समय और पैसा दोनों लुटा देता है। जरुरी नहीं की हर कॉइन Bitcoin की ही तरह मार्केट में लम्बा टिका और वैसे Bitcoin भी भारत में लीगल नहीं है इसलिए इस से जुड़ना आपका व्यक्तिगत फैसला है। परन्तु राय यही रहेगी कि एक बार सपनों में न खोकर खुद के स्तर से इस कंपनी का जांच पड़ताल, पेपर, दस्तावेज जरूर देख लें।

Kibho Coin फायदे और नुकसान

वैसे रिसर्च में ही पता लग रहा है कि ये कंपनी लीगल नहीं है और इसका कोई भरोसा नहीं है। तो ऐसी परिस्थिति में फायदा नुकसान का बात करने का कोई फायदा नहीं .

निष्कर्ष (Conclusion)

मैं उम्मीद के साथ आशा करता हूं कि यह लेख “Kibho Coin Kya Hai In Hindi”  से आपको Kibho Coin के बारे में समस्त जानकारी मिल गयी होगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इस से जुड़ने को लेकर आपकी सारी आंशका काफी हद तक दूर हो गयी होगी और आप खुद फर्क कर पाएंगे कि यह कंपनी रियल है या फ्रॉड। आपको ऐसे कंपनी से ख़ास कर दूर रहना चाहिए जहाँ आपका पैसा और समय दोनों व्यर्थ हो और बाद में कंपनी सारा पैसा लेकर रफ्फू चक्कर न हो जाए।

अगर भूलवश कोई त्रुटि या कुछ बातें अगर मैंने उल्लेख नहीं किया है तो कृपया नीचे कमेंट करके या Contact Form के माध्यम से मुझे सूचित करें। अगर आप कोई अपना विचार या सुझाव से भी मुझे अवगत करना चाहते हैं तो भी आप मुझे अपने सुझाव जरूर दें। आपके सभी सवालों का मैं पूरी कोशिश करूँगा कि जल्द से जल्द जवाब दे सकूँ और आपके विचार व् सुझाव मुझे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

FAQs

1.इस Kibho C0in की शुरूवात कब हुई है?

Ans.: इस कंपनी की शुरूवात 28 May 2020 हुई है।

2. Kibho Coin का प्रोडक्ट क्या है?

Ans.: इसका एक ही मुख्य प्रोडक्ट Cryptocoin है, जिसे Kibho coin के नाम से जाना जाता है।

3. इस कंपनी में ज्वाइन करने के लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं?

Ans.: देखिये Kibho Company में ज्वाइन करने का पैसा नही, आप फ्री में रजिस्ट्रेशन करके इस से जुड़ सकते हैं लेकिन अगर आप इनकम करना चाहते हैं तो आपको 500 रुपए से इसमें ओपन सेविंग अकाउंट खोलना होगा जिस से आपकी ID एक्टिवटे हो जायेगी।

4. Kibho Cryptocurrency कैसा है?

Ans.: Kibho Cryptocurrency बिना कोई आधिकारिक वैल्यू, न लीगल डाक्यूमेंट्स और न ही कोई मार्केट कैप द्वारा एक कंपनी द्वारा संचालित एक कॉइन है। इस से दुरी बनाये रखना ही आपके लिए बेहतर होग। बड़े बड़े दावों और लालच में आकर अपना समय और पैसा न गंवाए।

5. क्या Kibho Coin Company को ज्वाइन करना चाहिए ?

Ans.: बिलकुल नही। Kibho Coin जैसी कंपनी से दुरी ही आपके लिए बेहतर है। अगर फिर भी आप जुड़ना चाहते हैं तो वो आपका व्यक्तिगत फैसला है परन्तु अपने स्तर से जांच पड़ताल कर लें।

6. किभो कॉइन का भारत में क्या कीमत है? (Kibho Coin Price in India)

Ans.: किभो Coin क्रिप्टोकरंसी का कोई अधिकारिक डाटा उपलब्ध नहीं है और ना ही यह किसी डिसेंट्रलाइज्ड या सेंट्रलाइज एक्सचेंज में उपलब्ध है तथा ना ही इसका कोईन किसी ब्लॉकचेन पर आधारित है इसीलिए इसका कोई भरोसा नहीं है कि कब यह स्कैम करके भाग जाए?

7. यह किभो Coin Fake है या Real ?

Ans.: यह क्रिप्टो करेंसी रजिस्टर्ड नहीं है दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात कि यह Cryptocoin कीसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज पर भी उपलब्ध नहीं है। और तो और इसका कोई लीगल डाक्यूमेंट्स भी अब तक सामने नहीं आया है तो ऐसे में तो ईस से बच के ही rahei। हो सकता है ये एक Scam हो और आपके पैसे लेकर भाग जाए।

8. Kibho Company क्या एक रजिस्टर्ड कंपनी है?

Ans.: जैसा ऑनलाइन डाटा इस कंपनी का उपलब्ध है उस आधार पर नहीं। क्यूंकि अभी तक इस कंपनी का कोई भी लीगल डाक्यूमेंट्स सामने नहीं आया है औरसबसे बड़ी बात जो बात गौर करने वाली है वह यह है कि यह कंपनी भारतीय सरकार के जो भी अधिकारिक नियम हैं उन नियमों का पालन भी नहीं करती। तो ऐसी परिस्थिति में संदेह का मजबूत होना लाजिमी है।

9. Kibho Company का हेड ऑफिस कहां पर है?

Ans.: किभो कंपनी का हेड ऑफिस दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम में है।

10. क्या Kibho Coin को ही Kucoin कहते हैं ?

Ans.: नहीं Kucoin एक अलग Cryptocurrency है। नाम के मिलते जुलते रहने से कृपया दिग्भ्रमित न हों।

11. KIbho Company Support से कैसे संपर्क कर सकते हैं?

Ans.: आप अपने किसी भी समस्या के लिए कंपनी को ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी का सपोर्ट के लिए ईमेल है – bmuu.wheels@gmail.com आप इस ईमेल आई डी पर मेल करके सपोर्ट ले सकते हैं।

Leave a Comment