डायरेक्ट सेलिंग का इतिहास | History of Direct Selling in Hindi

आज के दौर में Direct Selling या Network Marketing बहुत व्यापक रूप ले चूका है परन्तु बहुत कम लोग ही डायरेक्ट सेलिंग का इतिहास (History of Direct Selling in Hindi) जानते होंगे। काफी हद तक आपलोग अवगत होंगे और परंपरागत मार्केटिंग यानी Traditional Market में हो रही कॉम्पिटिशन से भी भली भाँती अवगत होंगे। इस ट्रेडिशनल मार्केटिंग कम्पटीशन का कारण क्या है? मुख्य रूप से कारण है किसी भी कंपनी द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग, कई नए छोटे और बड़े कंपनियों का एक ही प्रोडक्ट निर्माण में आना और ऐसी परिस्थिति में एक दूसरे को हारने और कस्टमर को लुभावने के लिए प्रचार प्रसार और कई तरह के ऑफर के साथ काम मार्जिन में व्यापार।

एक तरह से समझिये तो इन्ही परिस्थितियों से निपटने के लिए Direct Selling or Network Marketing का Business या Plan आया। तो चलिए आगे अब Direct Sell ki History के बारे में बात करते हैं

अगर आप के बारे में इच्छुक हैं तो ये पोस्ट History of Direct Selling in Hindi पूरी तरह से आपके लिए है। पोस्ट को अंत तक पढ़िए फिर आपको पूरा इतिहास की जानकारी मिल जायेगी.

वैसे अगर केवल भारत की बात करें तो केवल भारत में ही करीब 400 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है या उस से भी ज्यादा है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की पुरे विश्व में इसकी संख्या क्या होगी। पुरे विश्व की बात करें तो ये खुद में ही बहुत बड़ा नेटवर्क बन चूका है और एक व्यापक रूप ले चूका है। अब सवाल ये है कि इस डायरेक्ट सेलिंग का कांसेप्ट लाया कौन और इसका संस्थापक कौन है और कैसे ये उस पहले व्यक्ति के दिमाग में इस Business Plan का विचार सुझा ? तो चलिए आगे देखते हैं –

डायरेक्ट सेलिंग का इतिहास (History of Direct Selling in Hindi)

David Mcconnell के द्वारा Direct Selling का सफर सन् 1886 से शुरु किया गया था। David Mcconnell ने तब डायरेक्ट सेलिंग की दुनिया की पहली कंपनी एवन की स्थापना की थी। Avon Direct Selling कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट तब किताब था जो लोगों को उनके घर जाकर किताबें बेचा करती थी। फिर कंपनी ने बाद में Avon का नाम बदलकर California Perfume कर दिया और किताब की जगह Perfume बेचना शुरू कर दिया। परन्तु बाद में फिर से कंपनी का नाम वापस Avon कर दिया गया और Mcconnell ने तब कई नए प्रोडक्ट्स को भी Direct Selling में शामिल किया और Avon के माध्यम से लोगो को घर घर जाकर प्रोडक्ट बेचना चालु किया। दुनिया की एकमात्र कंपनी उस समय खूब सुर्खियां भी बटोरी और अपने इस नए बिसनेस कांसेप्ट में सफलता भी प्राप्त की।

Mcconnell द्वारा शुरुवात की गयी इस डायरेक्ट सेलिंग के सफलता को देखकर अमेरिका द्वारा The First Direct Association Fund सन् 1910 ईस्वी लागू कर दिया। प्रोडक्ट्स या वस्तुओं और कोई भी सर्विस या सेवा को सीधे कस्टमर तक पहुंचाने या बेचने का कार्य जो भी कम्पनिया अमेरिका में करती थीं उन सभी कंपनियों को कन्ट्रोल का काम DSA यानी Direct Selling Association करता था।

Direct Selling की स्थापना

Direct Selling की स्थापना सन् 1945 ईस्वी में Dr. Carl F. Rehnborg के द्वारा किया गया था।

Rehnborg का जन्म 15 जून 1887 को अमेरिका में हुआ था और वे 1915 से 1927 तक चीन में रहे थे उन्होंने वहां देखा की वहां के लोग अपने सेहत के प्रति बहुत जागरुक रहते हैं और अपने स्वास्थ्य के लिए तरह तरह के सेहत पदार्थों का सेवन करते हैं वही अमेरिका में इसके विपरित वहां के लोग अपने सेहत के प्रति कोई ज्यादा ध्यान नहीं देते इसी को देखते हुवे उन्होंने अमेरिका में आहार पूर्वक suppliment का बिजनेस करना शुरु कर दिया।

California Vitamin कंपनी की स्थापना 

चीन से आने के बाद 1935 में Rehnborg ने California Vitamin नाम की कंपनी की स्थापना की। यह कम्पनी Multi Vitamin प्रोडक्ट बनाती थी। Califorina से सबसे पहले शुरु हुई यह कंपनी धीरे धीरे पुरे अमेरिका में फैल गई।

Nutrilite का जन्म

बाद में Rehnborg ने सोचा की कंपनी का नाम ब्रांडेड रखना चाहिए और इसी कारण उन्होंने काफी विचार के बाद सन् 1939 में California Vitamin कंपनी का नाम बदलकर Nutrilite रख दिया। Nutrilite नाम होने के बाद यह कम्पनी खूब चलने भी लगी जिसका मुख्य दो कारण था पहला की Nutrilite के प्रोडक्ट काफी अच्छे थे और लोगो को प्रोडक्ट इस्तेमाल के बाद रिजल्ट अच्छा मिलने लगा। दूसरा मुख्य कारण था पब्लिसिटी। जिस से इस कंपनी की लोकप्रियता बढ़ने लगी।

MLM PLAN का अविष्कार 

सन् 1940 में Rehnborg के दिमाग में MLM को लेकर आइडिया आया था। उन्होंने कस्टमर को ही अपना डिस्ट्रीब्यूटर बनाकर, उन्हें ही कमीशन दिए जाने का विचार किया और यहीं से उन्होंने MLM का अविष्कार किया और Nutrilite में अपने आईडिया को लागू करते हुए एक नेटवर्क मार्केटिंग के रुप में उतार दिया। शुरू शुरू में कम्पनी ने मात्र दो लेवल तक कमीशन रखा और कुल बिक्री पर 2% तक का कमीशन तय किया। Rehnborg का ये आईडिया काफी लोकप्रिय भी हुवा और चल गया। इसके बाद फिर क्या था धीरे धीरे कंपनी ने दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करना शुरु कर दिया।

Amway का जन्म

Amway का नाम पहले The American Way था जिसे आज दुनिया Amway के नाम से जानती है। पुरे विश्व (World) में नेटवर्क मार्केटिंग का बहुत बड़ा नेटवर्क बना चूका Amway की स्थापना Rechard Devos और Jay Van Andel के द्वारा सन् 1959 में की गई थी।

Rechard Devos और Jay Van Andel को नेटवर्क मार्केटिंग का आईडिया Nutrilite कंपनी में काम करने के दौरान आयी थी। दोनों पहले Nutrilite कपनी में काम करते थे और इस कंपनी को उन्होंने 1949 में ज्वाइन किया था। इन दोनों के काम करने के दौरान जब Nutrilite कंपनी ट्रेडिशनल मार्किट के तरफ रुझान किया तो ये दोनों इसका कारण और इसकी कमियां समझ चुके थे। वो भली भांति समझ गए कि किस कारण से Nutrilite Traditional Market की तरफ जा रही है।

Amway की शुरुवात 

फिर कुछ दिनों बाद ही दोनों ने राय विचार करके आपसी सहमति से The American Way कंपनी की स्थापना की जो आज के समय में Amway के नाम से काफी लोकप्रिय भी है। सबसे पहले Amway ने पाना प्रोडक्ट में Home Care को रखा फिर सन् 1972 मेंजिस कंपनी में काम करते थे उस Nutrilite कंपनी का ही कुछ भाग खरीद लिया। फिर 1994 तक Amway ने धीरे धीरे पुरे Nutrilite को ही खरीद लिया। Amway की इस सफलता से इंस्पायर होकर फिर बहुत साड़ी कंपनियों ने इस बिज़नेस मोडल को अपनाया और MLM पर काम करना शुरू कर दिया।

Top व्यवसायी और राजनेता नेटवर्क मार्केटिंग का समर्थन करते हैं

Dr. A.P.J ABDUL KALAM Sir नेटवर्क मार्केटिंग यानि डायरेक्ट सेलिंग के बारे में बताया हैं :- 

नेटवर्क मार्केटिंग 21 वीं सदी के सबसे तेजी से बढ़ता कारोबार है
जिसमें हर युवा और महिला को वैश्विक रूप से शामिल होना चाहिए
अन्यथा आप कभी भी अपनी युवा आयु का सर्वश्रेष्ठ हासिल नहीं कर सकते।

Dr. A.P.J ABDUL KALAMAbdul Kalam thoughts about Network Marketing FutureAbdul Kalam thoughts about Network Marketing Future

बिल गेट्स के नेटवर्क मार्केटिंग यानि डायरेक्ट सेलिंग के बारे में विचार 

If I Would Be Given A Chance To Start All Over Again, I Would Choose Network Marketing
अगर मुझे फिर से शुरू करने का मौका दिया गया, तो मैं नेटवर्क मार्केटिंग को चुनूंगा

Bill GatesBill Gates About Network MarketingBill Gates About Network Marketing

Robert Kiyosaki के अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग

“The Richest People In The World Look For And Build Networks, Everyone Else Looks For Work.”
दुनिया के सबसे अमीर लोग नेटवर्क ढूंढते हैं और बनाते हैं, बाकी सभी लोग काम की तलाश में रहते हैं।

Robert Kiyosaki

Thoughts Of Robert Kiyosaki About Network Marketing
Thoughts Of Robert Kiyosaki About Network Marketing

FAQs

1. डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत कब हुई?

Ans. इसका शुरुआत सन् 1886 में हुआ था।

2. डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत कहां से हुआ था?

Ans.: इसका शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया से हुआ था।

3. दुनिया की पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौनसी है?

Ans.: दुनिया की पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी Avon है जिसको सन 1886 में David Mcconnell द्वारा शुरू किया गया था।

4. डायरेक्ट सेलिंग की स्थापना किसने की

Ans.: डायरेक्ट सेलिंग की स्थापना Dr. Carl F. Rehnborg ने सन् 1945 ईस्वी में किया था।

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा के साथ उम्मीद है कि ये लेख आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में मैंने आपको History of Direct Selling in Hindi के बारे में बताया। इस आर्टिकल में आपको डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत कब हुई तथा किस व्यक्ति ने इसको शुरू किया था के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हुयी। आज, नेटवर्क मार्केटिंग वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। Direct Selling एक तरह अच्छा विक्लप है, जिसमे लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के साथ अपने नियम एवं शर्तों पर इनकम बनाने का अवसर प्रदान करती है।

अगर आपका कोई भी सुझाव या विचार हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। आपके विचार और सुझाव मुझे और बेहतर करने के साथ और कई साड़ी जानकारियां आप तक पहुंचाने के लिए मुझे प्रोत्साहित करेगा। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्त रिश्तेदार और परिवार के साथ सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें, इसके लिए आपको अग्रिम धन्यवाद !

Leave a Comment