Affiliate Marketing in Hindi | Affiliate Marketing Kya Hai और यह कैसे काम करता है.

Affiliate Marketing in Hindi : अगर आप Affiliate Marketing नहीं जानते तो इस पुरे ब्लॉग को पढ़कर आप जरूर समझ और जान जाएंगे कि affiliate marketing kya hota hai और affiliate marketing se paise kaise kamay साथ ही affiliate marketing benefits या Advantages of Affiliate Marketing और Meaning of Affiliated in Hindi की भी बात करेंगे।

Affiliate Marketing आजकल बहुत ज्यादा लोक्रपिया होते जा रहा है। कारण है आप इसे पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसे चाहे कार्य करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें कार्य करने को लेकर ऑफिस के तरह समय की पाबंदी भी नहीं है लेकिन कई लोग ऐसे भी पाठक होंगे जिन्हे ये भी नहीं पता होगा की Affiliate Marketing kya hai? एफिलिएट मार्केटिंग Online Marketing का एक Business Model है। जहाँ लोग बड़ी बड़ी ऑनलाइन E-Commerce कंपनी या अन्य प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी के Products की मार्केटिंग करके और ऑनलाइन उनके प्रोडक्ट्स को बेचकर कमीशन के रूप में ऑनलाइन पैसे कमा रहे है।

आज के इस आर्टिकल में हम Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप बिना जॉब ज्वाइन किये और बिना स्किल्स या डिग्री के भी सिर्फ Affiliate Marketing के दम पर आप अधिक पैसे कमा सकते हैं।

वैसे सुनने में जितना आसान है, पैसे कमाना उतना आसान होता नहीं है। सिर्फ कुछ Affiliate Link को add करके आप कमा नहीं सकते या मन मुताबिक़ परिणाम या पैसे नहीं आ सकते। हर प्रोफेशन कि कुछ बारीकियां होती हैं वैसे ही Affiliate Marketing करने की भी कुछ बारीकियां हैं जिसको जानना बेहद जरुरी है तभी आप इस कार्य में सफल हो सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Table of Contents

एफिलिएट Marketing क्या है? (Affiliate Marketing kya hai in Hindi)

Affiliate Marketing in Hindi

यह मार्केटिंग पद्धति एक मार्केटिंग रणनीति है जो एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने किसी सोर्स के द्वारा जैसे ब्लॉग या वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों के द्वारा किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है या recommend करता है। उसके प्रोमोट करने या रेकोमेंड करने से जो भी सेल कंपनी को मिलता है उसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ Commission देती है। यह कमीशन अलग-अलग products के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। जो कमीशन आपको मिलता है वो उस प्रोडक्ट्स के Sale का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी हो सकता है या कुछ निश्चित राशी भी। Affiliate Marketing के लिए आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जो विभिन विभिन्न केटेगरी के हो सकते हैं जैसे कपडे, होस्टिंग, टूर पैकेज, फाइनेंस, मेडिसिन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि

बहुत सी ऐसी E-commerce वेबसाइट या Affiliate Marketing से सम्बंधित वेबसाइट ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिस से जुड़कर आप कार्य कर सकते हैं। ये कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग अलग तरह के Affiliate Program का संचालन कर रही है जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, क्लिकबैंक, होस्टग्रेटर आदि। आज के समय में अधिकाँश टॉप सेलर ने एफिलिएट मार्केटिंग को अपना व्यवसाय बना लिया है और फुल टाइम इसको कर रहे हैं। वहीँ कुछ लोग साइड से यानि पार्ट टाइम करके भी अच्छा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमा रहे हैं।

Affiliate Marketing से सम्बंधित टर्म या जानकारी

एफिलिएट मार्केटिंग में बहुत से वर्ड का प्रयोग होता है जिसको जानना जरुरी है। इन सभी का जानकारी होने पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने में काफी सहूलियत होगी क्यूंकि जहाँ भी इस शब्दों का प्रयोग होगा आप आसानी से समझ सकते हैं कि मतलब क्या है तो आइये जानते हैं –

1. Affiliates किसे कहते हैं? (Meaning of Affiliated in Hindi)

Ans.: जो व्यक्ति किसी वेबसाइट के Affiliate program को join करने के बाद उस वेबसाइट के products को अपने sources जैसे की blog या website या अन्य सोशल मिडिया चैनलों के माध्यम से प्रोमोट या सेल करता है, उसको Affiliates कहते हैं।

2. Affiliate Marketplace क्या होता है?

Ans.: जो कम्पनीज अलग अलग केटेगरी पर एफिलिएट मार्केटिंग का ऑप्शन देती है कि कोई भी यूजर उनसे जुड़कर पैसा कमा सके तो वैसी कंपनियों को Affiliate Marketplace कहा जाता है जो Affiliate Marketing Program ऑफर करती हैं

3. Affiliate Platform से क्या समझते हैं?

Ans.: ऐसी वेबसाइट जहाँ पर Affiliate और Vendor दोनों रहते हैं उन्हें Affiliate Platform कहते हैं. Affiliate Marketplace को ही Affiliate Platform कहा जाता है.

4. Vendor या Merchant किसे कहते हैं?

Ans.: वह व्यक्ति या कंपनी है जो Affiliate marketplace या Affiliate Platform पर अपने प्रोडक्ट को बनाकर बेचती है या लिस्ट करती है उसे Vendor या Merchant कहा जाता है. Affiliate इन्हीं के प्रोडक्ट को प्रमोट करके या बेचकर कमीशन कमाते हैं।

5. Affiliate ID से क्या समझते हैं?

Ans.: जब कभी यूजर Affiliate Marketing करने के लिए किसी कंपनी के Affiliate Programs से जुड़ता है तो उसे एक Unique ID प्रदान किया जाता है जो उस Affiliate Marketplace पर उसके पहचान के लिए कंपनी देती है जो Sales में जानकारियां जुटाने में मदद करती है। इसी यूनिक ID को Affiliate ID कहते हैं।

6. Affiliate link का मतलब क्या है?

Ans.: हर एफिलिएट मार्केटप्लेस अपने एफिलिएट को अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करके कमीशन के रूप में पैसे कमाने के लिए उस प्रोडक्ट का लिंक प्रोवाइड करती है, जिसको Affiliate प्रमोशन के लिए अपने ब्लॉग या सोशल मिडिया चैनलों पर प्रयोग करते हैं। जिस पर Click करके Visitors उस प्रोडक्ट पर पहुंचकर उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं। इसी प्रमोशन लिंक को Affiliate Link कहते हैं और इस links के द्वारा ही Affiliate Program वाले सेल्स एक्टिविटी को Track करते हैं।

7. एफिलिएट मार्केटिंग में Commission क्या होता है?

Ans.: हर प्रोडक्ट की खरीदारी पर Affiliate को जो निर्धारित राशि कंपनी द्वारा मिलती है उसे ही Affiliate Commission या Commission कहते हैं। Affiliate Commission उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत या फिक्स राशि भी हो सकता है जो Affiliate को प्रत्येक Sale के अनुसार प्रदान होता है।

8. एफिलिएट मार्केटिंग में Link Cloaking क्या होता है?

Ans.: Affiliate Links एक URL होता है। इस URL को शार्ट यानी छोटा करने के तरीके को Link Cloaking कहते हैं।

9. एफिलिएट मार्केटिंग में Affiliate Manager किसे कहते हैं?

Ans.: कुछ Affiliate Programs में Affiliates को किसी प्रकार की सहायता या मदद या सुझाव व् टिप्स देने के लिए कंपनी व्यक्ति नियुक्त करती है जिसको Affiliate Manager कहते हैं।

10. एफिलिएट मार्केटिंग में Payment Mode क्यों प्रयोग करते हैं ?

Ans.: Payment Mode वह माध्यम (medium) है जिसके द्वारा आपको आपके Affiliate Marketplace से आपके द्वारा Earn की गयी Commission मिलती है। Payment Mode कई तरह के हो सकते हैं जैसे कि Cheque, Wire Transfer, PayPal इत्यादि।

11. Payment Threshold से क्या समझते हैं?

Ans.: Payment Threshold कंपनी द्वारा निर्धारित वह न्यूनतम राशि होता है, जब Affiliate उतनी न्यूनतम राशि Commission स्वरुप Earn कर लेते हैं तब उनकी Payment को कंपनी Payment Mode के माध्यम से उन्हें देती है। इसी न्यूनतम राशि को Payment Threshold कहते हैं।

Affiliate Marketing के Benefits | Advantages of Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे (Advantage of Affiliate Marketing)

  • एफिलिएट मार्केटिंग आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में सबसे पॉवरफुल तरीका बन चूका है। इसको करने के अनेक सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ का उल्लेख हमने निचे किया है –
  • एफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए ऑफिस जाने या समय की कोई पाबन्दी नहीं है।
  • एफिलिएट मार्केटिंग को आप घर बैठे या कहीं से भी आकर सकते हैं।
  • प्रोडक्ट के लिए किसी निवेश की जरुरत नहीं होती। आप दूसरे वेंडर के प्रोडक्ट को Sell करके कमीशन कमा सकते हैं।
  • किसी डिग्री या स्किल्स की जरुरत नहीं होती। बस थोड़ी बुनयादी जानकारी के साथ आप एक लैपटॉप, मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन के साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
  • इस कार्य में आप खुद के बॉस हैं, आपको किसी तरह का दबाव या Sell टारगेट को पूरा नहीं करना होता है।
  • एफिलिएट मार्केटिंग से आप 24*7 पैसे कमा सकते हैं।
  • Affiliate Marketing को आप फुल टाइम, पार्ट टाइम या ओवर टाइम भी अपने समयानुसार कर सकते हैं।
  • प्रोडक्ट को बेचने के बाद आपको किसी तरह का सपोर्ट देने का झंझट नहीं होता। एफिलिएट का कार्य केवल प्रोडक्ट बिकवाना है और बाकी का कार्य जैसे प्रोडक्ट से सम्बंधित सपोर्ट आदि Vendor करते हैं।
  • पैसे कामना का कोई लिमिट नहीं है। आप अपने काबिलियत और समय को मैनेज करके अनलिमिटेड पैसे भी कमा सकते हैं।
  • अगर आप अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग करने लगे तो ये एक नार्मल प्राइवेट जॉब से ज्यादा बेहतर ऑप्शन है।

एफिलिएट मार्केटिंग के नुकसान (Disadvantage of Affiliate Marketing)

हर चीज़ के फायदे होते हैं तो कुछ नुक्सान भी होते हैं। दुनिया में कोई भी चीज़ सौ प्रतिशत परफेक्ट नहीं होता वैसे ही एफिलिएट मार्केटिंग के भी फायदों के साथ कुछ नुकसान भी हैं जिसकी बात हम निचे कर रहे हैं –

  • Sell आने की Surety आपके कार्य और रिसर्च पर निर्भर है। ऐसी भी सम्भावना हो सकता है कि जिस प्रोडक्ट का आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं उसपर एक भी Sell न आ पाए।
  • अगर आप Vendor के गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करते हैं और प्रोडक्ट को बेचते हैं तो हो सकता है नियमों को उलंघन करने को लेकर वेंडर आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम से ही बाहर कर दे।
  • अगर आप एफिलिएट में नए हैं तो शुरू में सिखने और रिसर्च करने में कड़ी म्हणत किडनी पड़ सकती है। कैसे, कहाँ और क्या बेचना है इसकी समझ होनी बहुत जरुरी है।
  • कई लोग ब्लॉग के लिए एक्स्ट्रा पैसे देकर Expired Domain को खरीदते हैं और ब्लॉग बनाते हैं। कई बार ये Expired Domain भी कुछ ख़ास नहीं आकर पाते तो ऐसी परिस्थिति में पैसे और समय दोनों व्यर्थ चले जाते हैं।

वैसे तो जितने भी हमने नुक्सान की बात कि वो एक तरफ से नार्मल सी बात है और इससे कोई बहुत ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता कि एफिलिएट मार्केटिंग के नुकसान क्या हैं। आज के समय में ये ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे लोक्रपिय और सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले तरीकों में से एक है. आप बस पोस्ट में बताये गयी कुछ बातों का ध्यान रखकर आज से ही एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुवात कर सकते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस कैसे काम करता है? (Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye)

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) में आपको सबसे पहले उसका Affiliate बनना होगा। Affiliate बनने के लिए आपको उस कंपनी के Affiliate Program से सम्बंधित सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़कर Free Signup करना होगा जिससे आपको एक Affiliate Unique ID मिल जायेगी जिसके द्वारा कंपनी आपके सेल्स को ट्रैक कर सकेगी। उसके बाद आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग या फिर अपने सोशल मिडिया ग्रुप के माध्यम से Company के Product Link को शेयर करना या रेफर कर सकते हैं।

जब कोई कस्टमर आपके द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट लिंक से उस प्रोडक्ट को Purchase करता है। तब कंपनी द्वारा निर्धारित उसका कुछ कमीशन (commission) आपको कंपनी द्वारा दे दिया जाता है।

एक तरह से देखा जाए तो इस तकनीक में Affiliate Marketplace, Vendor, Affiliate और Cusotmer सबका फायदा होता है और यही ख़ास बात इसको दिन प्रतिदिन लोकप्रिय बनाते जा रहा है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें? (Affiliate Marketing Kaise Kare)

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको अपनी इच्छानुसार Affiliate Marketplace या Affiliate Program को संचालित करने वाली किसी कंपनी को चुनना होगा। फिर आपको उसके वेबसाइट पर जाकर Sign Up करना होगा जो संभवत: सब जगह निशुल्क ही होता है। उसके बाद आप से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे नाम (Name), ईमेल(E mail Id) और बैंक से जुड़ी जानकारी (Bank details) आदि आपको कंपनी फॉर्म में भरनी होगी।

Sign Up करने के बाद आपको एक एक्टिवेशन लिंक आपके ईमेल पर जाएगा जिसको क्लिक कर आप अपना Regsitration Confirm कर सकते हैं। इतने कार्य कर लेने के बाद आप जब आप लॉगिन करेंगे तब एक Dashboard खुल जाएगा। यहाँ आपको उस कंपनी के सारे प्रोडक्ट दिखेंगे जिसका आप Affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं।

अब आपको उनमे से कोई एक या एक से ज्यादा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा जिसकी आप Affiliate Marketing करना चाहते है।

जब आप Product को चुन लेंगे तो उसके बाद आप उस प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं या आप चाहे तो Paid Ads भी चला सकते हैं।

आपके द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट लिंक से जब कोई यूजर या कस्टमर खरीदारी करता है तब उस प्रोडक्ट पर निर्धारित कमीशन आपको कंपनी प्रोवाइड करती है। जितना ज्यादा प्रोडक्ट आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई कस्टमर खरीदेगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Top 11 Affiliate programs (Affiliate Marketing Sites)

इस ब्लॉग Affiliate Marketing in Hindi में हमने ऊपर में सब कुछ बताया है लेकिन Affiliate Marketing करने के लिए affiliate programs कैसे और कौन सा Select करना उपयुक्त होगा इसको लेकर कई लोग कंफ्यूज होंगे। अब हम इसी बारे में यहाँ बात करने जा रहे है।

वैसे तो ऑनलाइन आपको काफी तरह के affiliate program मिल जाएंगे जैसे कोई वेबसाइट होस्टिंग कम्पनी (वेबसाइट Hosting Company), ई-कॉमर्स जो कई तरह के इनकम और कमीशन प्लान देती हैं।

निचे आप कुछ मोस्ट पॉपुलर Affiliate Marketplace या वेबसाइट (Best Affiliate Marketing Websites) देख सकते हैं जहां आप इनके Affiliate Program से जुड़कर कमाई कर सकते हैं –

Website के बिना Affiliate Marketing कैसे शुरू करें? (100% Working Idea)

अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तब भी आप सोशल मिडिया चैनल या ऑनलाइन Ads चलाकर या कई अन्य माध्यम से भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं। इस ब्लॉग या लेख Affiliate Marketing in Hindi में हमने पहले भी इसपर चर्चा किया है।

आइये निचे देखते हैं वेबसाइट या ब्लॉग के बिना और किन माध्यमों से हम Affiliate Marketing कर सकते हैं –

Social media ग्रुप बनाकर –

आजकल सोशल मिडिया हर व्यक्ति के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चूका है और साथ ही हर तरह के व्यवसाय या ब्रांड प्रमोशन का मुख्य हिस्सा बन चूका है। आप सोशल मिडिया प्लेटफार्म का प्रयोग के लिए कर सकते हैं और ये काफी कारगर भी है और ये आपको प्रमोट करने में भी काफी सहयोग करेगा।

YouTube चैनल के द्वारा –

एक सर्वे के मुताबिक़ टॉप Affiliates भी यूट्यूब के माध्यम से Affiliate marketing करते हैं और इसपर Affiliate Marketing से पैसे कमाने वाले लोगों की तादाद भी बहुत हैं। यूट्यूब से चैनल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करने का एक और फायदा ये है कि आपका चैनल पॉपुलर होता है और अच्छे व्यूज और सब्सक्राइबर होने पर आप यूट्यूब से भी कमाई कर सकते हैं।

Instagram page बनाकर –

Instagram आज के समय में Affiliates के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफार्म बन चूका है। अलग अलग Niche का पेज बनाकर कई लोग Affiliate मार्केटिंग इंस्टाग्राम पर करते हैं और Shorts या Reels बनाकर भी प्रमोशन करते हैं। इंस्टाग्राम में Product Affiliate link को आप Profile Bio या Reels के description में दे सकते हैं। मान लीजिये की आपको कोई Beauty Care से जुड़ा कुछ product का एफिलिएट मार्केटिंग करना है तो आप Beauty Care से सम्बंधित एक इंस्टाग्राम पेज बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate marketing) कर सकते है।

Google or Facebook Ads –

Online Paid Ads भी एक उपयुक्त प्रमोशन तकनीक है जिस से आप टार्गेटेड ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट अनुशार टारगेट कर सकते हैं और प्रोडक्ट को प्रमोट कर Sell कर सकते हैं। ऑनलाइन एड्स में Google और Facebook अच्छे सिलेक्शन हो सकते हैं और बहुत सारे लोग इस तकनीक का प्रयोग कर अच्छे पैसे कमा भी रहे हैं।

Influencer –

सोशल मीडया चैनल जैसे Instagram या Twitter पर कई ऐसे लोग हैं जिनके Followers लाखों में होते हैं। आप उनसे संपर्क कर पार्टनरशिप में Affiliate Marketing कर सकते हैं क्यूंकि उनके द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट लिंक लाखों लोगो तक दिखेगा और आपके प्रोडक्ट के ख़रीदे जाने की सम्भावना भी बहुत ज्यादा होगी।

Email Marketing –

आप ईमेल मार्केटिंग करके भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेच सकते हैं। इसके लिए आपके पास ईमेल डाटाबेस बहुत जरुरी है। कई Affiliates अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर एक फॉर्म लगाकर भी डाटा को कैप्चर करते हैं जिसका प्रयोग वो ईमेल मार्केटिंग के लिए करते हैं।

Affiliate Marketing और Network marketing में अंतर(Difference)

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing in Hindi) नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)
यह एक तरह का Sales Model है। इसमें किसी तरह के नेटवर्क की जरुरत नहीं होती। नेटवर्क मार्केटिंग Network Based Model है।
Affiliate Marketing हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग, सोशल मिडिया चैनल या ऑनलाइन Paid Ads चलाकर भी कर सकते हैं। Network Marketing के लिए रिलेशनशिप या नेटवर्क बनाने जरुरी हैं।
इसमें पैसे कमाने के लिए नेटवर्क बनाने की जरुरत नहीं पड़ती। इसमें पैसे कमाने के लिए नेटवर्क बनाने की जरुरत पड़ती है ।
Affiliate मार्केटर की कमाई Product के Sell पर निर्भर है और कमिशन Cash में मिलता है। Network Marketing में कमाई नेटवर्क बनाने पर निर्भर है और कमीशन के रूप में ज्यादा डिस्काउंट पर उन्हें प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा करता हूँ कि यह एफिलिएट से आप Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करती है तथा एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें की पूरी जानकारी से आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने और समझने में काफी सुविधा होगी। साथ में इस ब्लॉग में आपने एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे और नुकसानों के बारे में जाना है।

मैंने पूरी कोशिस की है कि इस लेख के माध्यम से आपको एफिलिएट मार्केटिंग से जुडी पूरी जानकारी दे सकूँ लेकिन तब भी अगर कुछ मुझसे कोई इनफार्मेशन रह गया हो या मेरे इस लेख से जुड़े कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. मैं जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करूँगा और आपके सुझाव भी मुझे और बेहतर करने के लिए काफी प्रोत्साहित करेंगे।

आपसे अनुरोध पूर्वक आग्रह है कि अगर ये ब्लॉग या लेख आपको पसंद आया तो कृपया इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें, और इसी प्रकार के लेख पढने के लिए हमारे वेबसाइट AWPL Products को विजिट करते रहें।

FAQs –

1. Affiliate Marketing क्या है?

Ans.: किसी भी कंपनी के वेबसाइट से Affiliate बनने के बाद अपने कंपनी के Product के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट (Website) या अन्य माध्यमों से प्रमोट करके प्रोडक्ट को Sell करना और कंपनी द्वारा कुछ हिस्सा (पैसा) कमीशन स्वरुप प्रत्येक Sell पर प्रदान करना Affiliate Marketing होता है।

2. Kya affiliate marketing के लिए कोई skill aana अनिवार्य है?

Ans.: बिलकुल नहीं, Affiliate marketing करने या इस से पैसे कमाने के लिए किसी भी डिग्री या स्किल (Skill) की आवश्यकता नहीं है. बस आप इस से जुडी कुछ बारीकियों और कार्य करने के तरीको को समझकर Affiliates बन सकते हैं।

3. Affiliate marketer ek mahine ke kitna kama leta hai?

Ans.: ये आपके क्षमता और कार्य करने के तरीके पर निर्भर है और ये तय है कि इसमें पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है. फिर भी अनुमानन एक सफल Affiliate Marketer महीने के लगभग 1000 डॉलर से 2000 डॉलर और इससे अधिक तक कमाते हैं.

4. क्या एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए website होना जरुरी है?

Ans.: जी नहीं, अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तब भी आप affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।

5.  क्या एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने में किसी तरह का निवेश या पैसा भी लगता है?

Ans.: आप Affiliate Marketing को फ्री में भी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप कम समय में अच्छे Result लाना चाहते हैं तो वर्डप्रेस पर ब्लॉग या लैंडिंग पेज बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक होस्टिंग खरीदने की जरुरत होगी.

6. क्या एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने में फ़ीस लगती है?

Ans.: जी नहीं, संभवत: सभी एफिलिएट प्रोग्राम आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं। अगर कोई एफिलिएट प्रोग्राम किसी तरह का फ़ीस आपसे ज्वाइन करवाने के लिए लेता है तो आप ऐसे प्रोग्राम का जांच करे तत्पश्चात ही ज्वाइन करें। अच्छा होगा कि समय व्यर्थ करने से अच्छा है ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम से बचें क्यूंकि ऑनलाइन एक नहीं बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध है जिस से आसानी से फ्री में जुड़कर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

Leave a Comment