Immunity Power बढ़ाने का अचूक औषधि – Viraldoc Pravahi Kwath

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हर कोई अवगत है और इस समस्या से एक समय पूरी दुनिया जूझ रही थी. भारत में भी कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही थी. कोरोना के समस्या और संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया और लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को लेकर जागरूकता अभियान के साथ जोर दिया. कोरोना जब चरम पर था तो जिन व्यक्तियों का immunity system स्ट्रांग था उन्हे इस संक्रमण ने बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया. कोरोना संक्रमण से भयभीत पूरी दुनिया तब यही सोचती थी कि Immunity को कैसे बढ़ाया जाए (immunity kaise badhaye). कैसे immunity power को improve किया जाए (immunity power kaise badhaye). इसी को ध्यान में रखते हुए Asclepius Wellness ने वायरलडॉक प्रवाही कवाथ, इम्यूनोडॉक रस (Immunodoc Ras) और Exe. Immunity Drop बनाया जिसको लोगों ने खूब प्रयोग भी किया.

Immunity kaise badhaye in Hindi

immune system बढ़ाने का अचूक औषधि है Asclepius Wellness कंपनी का Viraldoc Pravahi Kwath. वायरलडॉक एक १००% शुद्ध आयुर्वेदिक दवा है जो लिक्विड में आता है. Viraldoc शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने में मदद (Impove/Increase Immunity Power) करता है जिस से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (disease resistance) बढ़ता है. AWPL  के Viraldoc Pravahi Kwath के सेवन से किसी भी प्रकार के वायरस या संक्रमण के अटैक से बचाकर हमें स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सर्दी, बुखार, ज़ुखाम जैसी कई समस्याओं के इलाज में या छुटकारा दिलाने में ये असरदार और लाभदायक है. आज हम इस आर्टिकल या लेख के माध्यम से (Viraldoc Pravahi Kwath in Hindi) वायरलडॉक रस के फायदे, उपयोग और कीमत के साथ सम्पूर्ण जानकारी को जानेंगे.

इस AWPL Product के उपयोग से आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिल जाता है एक बार इस्तेमाल जरूर करें.

वायरलडॉक रस (Viraldoc Pravahi Kwath) का नुकसान (Viraldoc Pravahi Kwath side effects in Hindi)

Viraldoc Ras का कोई भी नुकसान या साइड इफेक्ट नही है. ये 100% शुद्ध आयुर्वेदिक प्रोडक्ट/औषधि है.

Asclepius वायरलडॉक रस के लाभ (Viraldoc Pravahi Kwath benefits in Hindi)

AWPL Viraldoc Ras ke fayde in Hindi (AWPL Product Viraldoc Ras result in Hindi)

  • इम्युनिटी पावर या शरीर में रोज प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक
  • सर्दी – जुखाम, बुखार, खांसी एवं श्वसन तंत्र के सक्रमण में लाभदायक
  • किसी भी प्रकार के वायरल बिमारी में असरदार
  • किसी भी प्रकार के एलर्जी एवं इन्फेक्शन को खत्म करता है

Viraldoc के अद्भुत फायदे समझ चुके होंगे. अगर स्वस्थ व्यक्ति भी इसका सेवन करे तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा जिस से वो बिमारियों या किसी भी प्रकार के संक्रमण के चपेट में आने से हमेशा बचे रहेंगे. अतः एक स्वस्थ और किसी बिमारी या संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति दोनों लोग इसका प्रयोग कर सकते हैं. AWPL Viraldoc immunity booster की तरह कार्य करता है

Asclepius Wellness Product वायरलडॉक रस के परहेज-

  • अचार ,इमली, निम्बू, चटनी आदि जैसे खट्टे पदार्थों के सेवन से परहेज करें इत्यादि
  • बेहतर परिणाम के लिए ठन्डे पानी का सेवन न करे.
  • तेल मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स ,ठंडा पेय पदार्थ का सेवन न करें.
  • मार्केट के सभी तले भुने समान खाना बंद कर दें.
  • दिन में ३-४ लीटर पानी अवश्य पियें.
  • फल एवं सलाद का सेवन करें.
  • अगर बोतल लिकिज ना हो तभी खरीदें

इस आयुर्वेदिक रस का सेवन करते समय आपको परहेज का ध्यान देना अति आवश्यक होता है. क्योंकि यदि आप परहेज नहीं करेंगे तो इसका उचित या अच्छे परिणाम नहीं मिलेगा. बेहतर परिणाम के लिए आप परहेज पर जरूर ध्यान दें.

वायरलडॉक रस प्रयोग करने की विधि (Method of Taking Viraldoc)-

Immunity power kaise badhaye in Hindi (How to improve immune system)

Viraldoc Pravahi Kwath
                      MRP. : 706.00/-
                      DP Price : Rs. 588.00/-
                      SP : 3.00/-
  • वायरलडॉक रस का इस्तेमाल दिन में दो बार (सुबह और शाम) कर सकते हैं|
  • सुबह भोजन के बाद 20ml और शाम को भोजन के बाद 25ml लीजिये या चिकित्सीय परामर्श के अनुसार ले|
  • भोजन करने से 1 घंटे बाद दवा का प्रयोग करे.
  • बेहतर परिणाम के लिए 250 मिली या 500 मिली दूध नियमित रूप से ले सकते हैं|
  • यह दवा एक बहुत ही शक्तिशाली उत्पाद है जो आपको गर्म कर सकता है. इसलिए दूध का सेवन जरुरी है.

वायरलडॉक रस कीमत (Asclepius Viraldoc price)-

AWPL वायरलडॉक रस का प्राइस या कीमत दो प्रकार का होता है, एक MRP Rate और दूसरा DP Rate. जो व्यक्ति एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Asclepius Wellness Pvt. Ltd.) कंपनी का टीम वर्कर होगा उसके लिए डीपी रेट (DP Rate) निर्धारित हैं. जो व्यक्ति एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Asclepius Wellness Pvt. Ltd.) का टीम वर्कर नहीं होगा जिसे हम ग्राहक कहते हैं उसके लिए Retail Rate यानी एमआरपी रेट (MRP Rate) लिए जाते हैं.

  • MRP Price. 706/-
  • DP Price. 588/-
  • SP.  3
  • Quantity. 500ml

वायरलडॉक रस को कैसे ऑर्डर करें –

Viraldoc Ras आप अपने शहर के किसी एस्क्लेपियस वैलनेस के किसी भी नजदीकी C&F या Franchise से ले सकते है या Order करने के लिए आप इस फ़ोन नंबर पर कॉल या व्हाट्सप्प करें = 8470917970

AWPL Franchise List | Asclepius Wellness C&F लिस्ट एक मिनट में यहाँ देखे .

निष्कर्ष-

मैं उम्मीद के साथ आशा करता हूं कि यह लेख “Immunity Power बढ़ाने का अचूक औषधि – Viraldoc Pravahi Kwath” आपको बहुत अच्छा लगा होगा और साथ ही साथ आपको “Asclepius Wellness Products” के बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी पता चल गई होगी.

सभी Asclepius Wellness Products details हिंदी में आप AWPL Product Details in Hindi पर पढ़ सकते हैं. अगर आप यूट्यूब (Youtube) पर AWPL के सभी प्रोडक्ट की जानकारी हिंदी में विडिओ के माध्यम से देखना चाहते हैं तो यूट्यूब चैनल Bhagyaindra Wellness Center पर जाकर देख सकते है। अगर आपका कोई भी सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Leave a Comment